बिहार के पूर्णिया जिले का बाल सुधार गृह में बुधवार को अचानक हुई फायरिंग से दो लोगो की मौत हो गई। यह गोली एक बाल कैदी द्वारा चलायी गयी थी। बाल कैदी के द्वारा चलाई गई गोली हाउस फादर बिजेंद्र कुमार और एक अन्य बाल कैदी को लगी। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सको ने दोनो के मौत की पुष्टि कर दी। मरने वाला बिजेन्द्र कुमार गढ़ नैली के रहने वाला है। जबकि, बाल कैदी मधेपुरा का रहने वाला बताया गया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बाल सुधार गृह के गार्ड राजीव सोरेन ने पुलिस को बताया कि देर शाम सभी बाल कैदी बैडमिंटन खेल रहे थे। उसी वक्त हाउस फादर के कमरे में गोली चलने की आवाज आयी। दौड़कर गये तो देखा कि हाउस फादर और एक बाल कैदी नीचे जमीन पर गिरा कराह रहा है। दरअसल दोनो को गोली लगी थी। वहीं खड़ा एक बाल कैदी हाथ में पिस्तौल लिए हुआ था और गार्ड को पिस्तौल का भय दिखा कर गेट खोलने को कहा। गेट खुलते ही पांच बाल कैदी फरार हो गए है।