पूजा श्रीवास्तव
गया। गया में एक बार फिर बम मिलने से अफरा तफरी मच गयी है। बुधवार को परैया प्रखंड के मंझार गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर यह बम लावारिस अवस्था में पड़ा मिला है। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने बम को डिफ्यूज करके बड़ी घटना होने से बचा लिया।
स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि स्कूल में पढ़ने आए बच्चों ने मुख्य द्वार पर बोरे में कुछ रखा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बच्चों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने आकर बम को डिफ्यूज कर दिया है।
एसएसबी के उप कमांडेंट राजीव सिंघब ने बताया कि डॉग स्क्वायड द्वारा उक्त बोरे की जांच की गई। जिसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हो हुई। जिसके बाद बम को मोरहर नदी में ले जाकर विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया गया। उक्त बम का वजन लगभग एक किलो के आसपास था। बताया जा रहा है कि यदि यह बम विस्फोट होता तो काफी क्षति हो सकती थी।