संतोष कुमार गुप्ता
पटना । आखिरकार इंटर आर्टस के टॉपर गणेश पर कारवाई हो ही गयी।कारवाई के साथ ही बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के रिजल्ट में नया मोड़ आया है। विवादों में घिरे इंटर परीक्षा में आॅर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट रद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गणेश के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआइआर भी दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। गणेश पर फर्जी तरीके से इंटर की परीक्षा में शामिल होने का अारोप लगा है।
हाल ही में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद से ही इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार की योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। दरअसल, समस्तीपुर के एक स्कूल से इंटर की परीक्षा देने वाले गणेश ने संगीत विषय से परीक्षा देकर टॉप किया था, जबकि स्कूल में संगीत शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं. हालांकि, बोर्ड के मुताबिक गणेश ने परीक्षा फॉर्म भरने में उम्र छिपाई है।
एक स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि गणेश ने बोर्ड को धोखे में रखा। उसकी उम्र 42 साल है, जबकि उसने बोर्ड का फॉर्म भरने में उम्र 24 साल दर्ज की थी। चेयरमैन के अनुसार गणेश दो बच्चों का पिता भी है। उम्र घटाने के लिए उसने पहले मैट्रिक, फिर इंटर की परीक्षा दी थी। गणेश ने उम्र घटाने के लिए ऐसा किया था। चेयरमैन के अनुसार गणेश की मैट्रिक व इंटर, दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट रद कर दिए गए हैं
बोर्ड चेयरमैन के मुताबिक गणेश ने समस्तीपुर के जिस स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था, उसके प्रबंधन से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्कूल का निबंधन भी रद होगा।
This post was published on जून 3, 2017 08:52
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More