बिहार में बीडीओ भी सुरक्षित नही

डीएम व एसएसपी को पत्र लिख कर मांगी सुरक्षा, प्रमुख के बेटा से है खतरा

भागलपुर। भागलपुर में कानून के राज का दावा खोखला साबित होने लगा है। गोराडीह के बीडीओ रेणु गुप्ता के जान पर बन आई है। प्रमुख सुलेखा देवी के पुत्र चंदन यादव व मुखिया उमाशंकर रजक ने बीडीओ को जान से मारने की धमकी देकर प्रशासनिक हलके में खलबली मचा दी है। बीडीओ रेणु गुप्ता ने भागलपुर के डीएम व एसएसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बीडीओ ने अपने पत्र में लिखा है कि इससे पहले 20 अप्रैल को उन पर जानलेवा हमला हो चुका है। दुसरी ओर प्रमुख सुलेखा देवी व मुखिया उमाशंकर रजक ने बीडीओ पर जन प्रतिनिधियों को सम्मान नही देने और सरकारी काम में लापरवाही करने का आरोप लगा कर घटना को राजनीतिक मोड़ दे दिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.