अलगाववादी महिला नेत्री पुलिस हिरासत में

जम्मू कश्मीर। अलगाववादी महिला नेत्री आसिया अंद्राबी को जन सुरक्षा कानून के तहत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घाटी की महिलाओं को सेना पर पत्थर फेकने के लिए उसकाने का आसिया पर लम्बे समय से आरोप लग रहा था। आसिया घाटी में भारत बिरोधी प्रचार को चोरी छिपे अंजाम देती थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।