आतंकी दुजाना महिलाओं को बनाता था हवस का शिकार

आतंकी के शव को पाकिस्तान भेजने की तैयारी

जम्मू-कश्मीर। पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना के शव को लेकर पाकिस्तान के उच्चायुक्त से संपर्क किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाक से दुजाना का शव ले जाने को कहा है। जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने मंगलवार को बताया कि दुजाना एक अय्याश था और पनाह देने वालों के घर में रहते हुए महिलाओं को अपने हवस का शिकार बना लेता था। इसके लिए वह किसी के भी घर में घुस जाया करता था। दुजाना से इलाके में लड़कियों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था। बहरहाल, सेना पर हमले के मामले में उसे A++ कैटेगरी की सूची में रखा गया था। आतंकी अबु दुजाना को मौत के घाट उतारने के बाद बुधवार को घाटी के स्कूल व कॉलेज एहतियातन बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि कल हुई हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद पूरे कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।