शिवलिंग मिलते ही खोजपुर में तनाव

मधुबनी। मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड के नवकाटोल खोजपुर के पास मिट्टी की खुदाई के दौरान करीब ढ़ाई फुट लंबी शिवलिंग मिला है। शिवलिंग के अचानक प्रकट होने की खबर पुरे एरिया में आग की तरह फैलने लगी। देखते ही देखते खुदाई स्थल पर नवकाटोल, खोजपुर और कुकरूपट्टी गांव के लोग बड़ी संख्या में जमा होने लगे। सूत्रो के मुताबिक नवकाटोल तथा खोजपुर गांव के लोगो ने खुदाई से मिले शिवलिंग को स्थानीय शिवालय में स्थापित कर दिया है।  इससे नाराज कुकरूपट्टी के ग्रामीणों ने बाबूबरही खुटौना रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। गुस्साए लोग शिवलिंग को अपने गांव के शिवालय में स्थापित करने की मांग कर रहें हैं। फिलहाल, इस शिवलिंग के दर्शन व पूजन को लेकर समीप के गांव से शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply