मधुबनी की नेहा बनी बिहार की इंटर आर्ट्स टॉपर

बिहार। बिहार बोर्ड ने इस साल के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश का रिजल्‍ट निलंबित कर दिया है और मधुबनी की नेहा कुमारी को इंटर आर्ट्स की नई टॉपर घोषित कर दिया गया है। इससे पहले नेहा सेकेंड टॉपर थी। उसने 407 अंक हासिल किए हैं। वह एलएनजीआरएस प्रो प्लस टू हाईस्कूल राजनगर, मधुबनी, की छात्रा रही है। नेहा राजनगर के पटवारा दक्षिणी गांव निवासी सुमन कुमार मिश्रा व कल्पना देवी की पुत्री है। उसके पिता प्राइवेट स्टील प्लांट में कर्मचारी हैं। नेहा शिक्षक बनना चाहती है और गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का उसका सपना है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।