मुजफ्फरपुर। मुस्तफागंज जानकी मार्केट मे ए- वन स्मार्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद ने किया। उन्होने कहा कि गरीबो का सपना होता है कि वह भी अपने बच्चो को निजी स्कूलो मे पढाये। उनके बच्चे भी अच्छी पढाई कर सरकारी नौकरी मे जाये। किंतु निजी विधालयो को भी गरीबो का सपना टूटने नही देना चाहिए। उनके अरमानो पर तुषारापात नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि बच्चो को गुणात्मक शिक्षा जरूरी हो गयी है। अब शिक्षको की जिम्मेदारी बढ गयी है। बेहतर शिक्षा देकर ही वह बच्चो को आगे तक ले जाने मे मदद कर सकते है। अब समय आ गया है कि गांव मे ही आइएएस व आइपीएस की तैयारी कराया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाको मे भी निजी स्कूलो के प्रति बच्चो का झुकाव बढा है। कारण की वहां पढाई की स्थिति बेहतर है.गुणवत्ता पूर्ण पढाई होती है।अध्यक्षता पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुमार व संचालन वरीय अधिवक्ता जयनंदन प्रसाद ने किया। मौके पर जिला पार्षद सीता कुमारी,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,संचालक विपुल कुमार मुन्ना,संयोजक यशपाल कपूर,कमल किशोर,पंकज कुमार,विनोद कुमार,सुबोध कुमार व अवधेश श्रीवास्तव,कौशल प्रसाद आदि मौजूद थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.