मीनापुर में डायवर्सन पर चढा बारिश का पानी

​नेउरा मे टापू बना मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग

 

बारिश के पानी से लबालब हुआ डायवर्सन

 

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। लगातार बारिश से सड़क से लेकर सरेह तक पानी ही पानी का नजारा है। मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग मे नेउरा मे निर्माणाधिन पुल के डायवर्सन मे काफी पानी जमा हो गया है। अगर बारिश का पानी नही थमा तो अवागमन भी ठप हो सकता है। पूर्व जिप प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोगो को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोरिगामा मे लगातार बारिश से मनोज राय का घर गिर गया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गये। बारिश से जगह जगह जल जमाव हो गया है। जो पोखर सुख गये थे वह भी जलाप्लावित हो चुके है। गंघटी के रामजन्म साह,गढमा के अच्छेलाल प्रसाद,महदेईया के जयनंदन बैठा की माने तो सबसे ज्यादा नुकसान मक्के की फसल को हुआ है। हरशेर के विनोद कुमार बताते है कि हरी सब्जियो को भी नुकसान हुआ है। करैला का ठांढ गिर गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।