पताही हवाई अड्डे पर उतरा विमान

नीति आयोग की टीम पहुंची पताही हवाई अड्डा

गंगा मे गाद का करना है निरीक्षण

उर्जा विभाग के सचिव को लेकर उड़ गयी उड़नखटोला
संतोष कुमार गुप्ता

मड़वन। लम्बे समय के बाद पताही हवाई अड्डे पर हवाई जहाज का दीदार हुआ।सोमवार की दोपहर नीति आयोग की टीम उस पर सवार होकर पताही हवाई अड्डा पहुची।हवाई जहाज देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।दरअसल नीति आयोग को गंगा नदी मे गाद की सर्वे के लिए कई जगहो पर जाना था।यह टीम आरा,भागलपुर व साहिबगंज फरक्का तक जायेगी।गंगा मे सिल्टेशन की व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगी।इसी सिलसिले मे पताही हवाई अड्डा पर उर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत को लाने नीति आयोग की टीम यहां पहुंची थी।उर्जा विभाग के सचिव मुजफ्फरपुर शहर के ही रहने वाले है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।