कटिहार। कटिहार-पूर्णिया सड़क पर सहायक थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका में ऑटो पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई। वही, तीन अन्य जख्मी हो गयें हैं। मृतक प्रिंस कुमार मुंगेर के बरियारपुर क्षेत्र के गांधीपुर का रहने वाला है और सेना की बहाली के सिलसिले में कटिहार आया था।