मीनापुर में शरारती तत्वो ने क्षतिग्रस्त किया बापू की प्रतिमा

संतोष कुमार गुप्ता

​मुजफ्फरपुर। जहां एक ओर प्रशासन चम्पारण सत्याग्रह की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है। वही राम कृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर के मुख्य द्वार पर लगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के दायें हाथ व लाठी को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। क्ई दिनों से बापू की लाठी जमीन पर पड़ी रही। बाद में लोगों ने उसे फिर से खड़ा कर दिया। किंतु साबरमती के संत का हाथ और लाठी टूटा हुआ है। हालाकि पुलिस प्रशासन अब तक मामले में अंजान बना हुआ है। पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने बापू की प्रतिमा लगाई थी। बापू की प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव् द्वारा 23 जुलाई 2015 को किया गया था। श्री प्रसाद जातीय जनगणना को लागु करवाने हेतु आमसभा को संबोधित करने इसी विद्यालय प्रांगण में आये थे। वह सभा को संबोधित करने के बाद पुनः लौट कर प्रतिमा का अनावरण किया था। इस प्रतिमा को पूर्व मंत्री हिंदकेशरी यादव द्वारा लगवाया गया था। 24 जुलाई को श्री यादव ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जातीय जनगणना लागु करने को लेकर शंखनाद किया था ।  प्रतिमा को क्षतिग्रस्त होने पर विद्यालय के एचएम अरुण कुमार कर्ण ने मीनापुर थाना को लिखित आवेदन के माध्यम से घटना की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।  उन्होंने बताया कि आसपास के असमाजिक तत्वों कायम कारनामा है, जो क्ई बार विधालय में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे लोगो का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है। सुरक्षा के दृष्टीकोण से हमलोग उसको कुछ कह नही सकते। बहरहाल मीनापुर में अमर शहीद व विभूतियो की लगी प्रतिमाओ का पुरसाहाल नही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply