Home Bihar नौकरो ने लाखो की जमीन खरीद कर लालू परिवार को किया दान

नौकरो ने लाखो की जमीन खरीद कर लालू परिवार को किया दान

आयकर की जांच में चौकाने वाला खुलाशा

बिहार। आयकर विभाग के जांच में कई चौकाने वाले खुलाशे सामने आये हैं। इसमें सबसे अहम है ये कि विधान परिषद के चपरासी व लालू प्रसाद के घरेलू नौकर ललन चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2014 में सगुना में 2.5 डिसमिल जमीन दान में दी थी। बड़ा सवाल ये कि एक नौकर अपने ही मालिक, वह भी पूर्व सीएम को, जमीन क्यों दान करेगा?
बताना जरुरी है कि चपरासी ललन चौधरी ने फुलवारीशरीफ के एक किसान विष्णुदेव से 30 लाख रुपए में यह जमीन खरीद करने के बाद पूर्व सीएम को दान किया था। आयकर विभाग ने ललन से भी इसं संबंध में पूछताछ की है। ललन ने अपने बयान में कहा है कि वह लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। वह राबड़ी देवी को बहन मानता है। आयकर सूत्रों के अनुसार ललन की इतनी आय नहीं है कि वह कीमती जमीन खरीद सके। आयकर अधिकारियों को आशंका है कि ललन चौधरी ने जो जमीन खरीदी है, उसके पैसे का भुगतान किसी और ने किया है। दानापुर धन्नौत में ललन चौधरी ने ही 7.5 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा को फरवरी 2014 को दान में दी है। यह जमीन भी ललन ने एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी।
हृदयानंद चौधरी ने भी 7.5 डिसमिल जमीन हेमा को फरवरी 2014 में दान में दी थी। हृदयानंद एसटीएफ के जलवाहक ¨वग में कार्यरत है और लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। हृदयानंद ने यह जमीन एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी। हृदयानंद भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं करता है और उसकी आय इतनी नहीं है कि 62 लाख की जमीन खरीद सके।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version