बिहार में ठनका का कहर

बिजली गिरने से 28 की मौत

बिहार। उत्तर और पूर्व बिहार में बीते दिनो तेज आंधी, पानी व ठनका गिरने से 28 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग जख्मी हो गये। ठनका गिरने के कारण पूर्वी चंपारण में 5, जमुई में 4, भागलपुर में 3, दरभंगा में 2, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 2, नवादा में 1 और हाजीपुर में 1 की मौत हो गई है। आपदा प्रबंधन विभाग आकसीय बिजली के बढ़ते प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है और बिजली चमकने के दौरान लोगो को सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी गई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।