सासाराम। रिश्तो को शर्मसार करने वाला चाचा और भतीजी के बीच का प्रेम संबंध प्रकाश में आया है। हद तो तब हो गई, जब चाचा ने अपने भतीजी को भगा कर एक सप्ताह तक रास रचाता रहा। फिलहाल, पुलिस ने कलयुगी चाचा राकेश राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भतीजी की सासाराम में मेडिकल जांच और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनो के हवाले कर दिया। घटना, रोहतास जिले के सासाराम अन्तर्गत परसथुआ थाना की है।