डाकघरो की उपयोगिता बढ़ाने के लिए सरकार ने कसी कमर
यदि आप बेरोजगार हैं, तो अपना पंजियन करा लें। वह भी समीप के ही डाकघर में। क्योंकि, आने वाले दिनो में डाकघर, रोजगार का केन्द्र भी बनने वाला है। इसके लिए डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर गवर्नेंस में नवाचार आइडिया के तहत इसे लागू किया जा रहा है। इससे युवाओं को गांव में ही रोजगार की जानकारी मिल जायेगी। केन्द्र ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत तेलंगाना और आंध्राप्रदेश में इसे शुरू कर दिया है। दूसरे चरण में बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है।