मस्जिद से टकराया ट्रक, तीन की मौत

सीतामढ़ी के पुपरी की है घटना

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से पुपरी जाने वाली स्टेट हाइवे पर एक ट्रक मस्जिद से टकरा गया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान इनमें से दो सहोदर भाइयों सहीत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त ये सभी नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। बैरियर लगाकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। गुस्साए लोगो को समझाने गए पुपरी बीडीओ लवकेश कुमार की जीप की हवा निकाल दी। बाद में एसडीओ किशोर कुमार व पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार ने लोगों को समझाया। हादसे में मो. जहीर अहमद उर्फ मोती व उनके भाई नसीर अहमद और मो. जहीरूलहक उर्फ हीरा की मौत हो गई।
बताया गया कि मस्जिद के पास एक डेयरी का मिनी ट्रक फूस के घर को तोड़ते हुए मस्जिद से जा टकराया। टक्कर से मस्जिद का शौचालय टूट गया। वहां खड़ी दो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शौचालय के मलबे में चार लोग दब गए। वहां भगदड़ मच गई। बचारपुर, मौलानगर ,आबापुर ,विरौली के सैकड़ों लोग बचाव के लिये घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। चीख-पुकार मचने के साथ ही लोगों को मलबे से निकालने का प्रयास होने लगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply