गुजरात। गुजरात के भावनगर जिले के उमराडा में एक जबरदस्त सड़क हादसे में 28 लोगो की मौत हो गई और करीब 35 लोग जख्मी बताए जा रहें हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। 35 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
हादसा इतना जबरदस्त था कि नाले में गिरने के बाद ट्रक के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग उसके नीचे दब गए। पुलिस ने सभी शवों और जख्मी लोगो को नाले से निकाला लिया है। जख्मी लोगों को भावनगर के हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुआ।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर हादसे में मृतकों के परिवार और जख्मियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।