KKN न्यूज ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह धमाका होने से 9 लोगो की जाने चली गई और करीब 14 लोग जख्मी हो गए है। यह धमाका प्लांट के पाइप लाइन में हुआ। ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब प्लांट में कर्मचारी काम कर रहे थे।
Article Contents
कोक ओवन के करीब हुआ धमाका
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, करीब 14 लोग जख्मी बताये जा रहें हैं। सभी जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों की माने तो संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाइन में विस्फोट हो गया।
25 से अधिक कर्मचारी थे मौजूद
दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी वक्त सुबह करीब 11 बजे अचानक पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया है।
खबरो की खबर और लीक से हट कर खबर पढ़ने के लिए पेज को फॉलो कर लें और लाइक जरुर करें।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.