पटना। बिहार की राजधानी पटना में इस बार लोग घोड़े की करतब का लुफ्त उठायेंगे। दरअसल, बिहार में पहली बार घुड़सवारी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने जा रही है। पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान और बीएमपी-5 के प्रांगण में 29 दिसम्बर से शुरू हो रहे ऑल इंडिया पुलिस अश्वारोही प्रतियोगिता में देश के विभिन्न इलाकों से आए घोड़े अपना दमखम दिखाएंगे। दर्शकों को एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलेंगे। पिछली बार इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की टीम चैंपियन बनी थी। यह प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से 7 जनवरी तक चलेगा। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक इसका उद्घाटन करेंगे।