मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाने के क्लब रोड में प्राइवेट स्कूल के अधिकारी दिलीप कुमार से मारपीट की गई। बाइक सवार युवकों ने साइड देने में बिलम्ब होने पर मारपीट की।
घटना सुबह 10 बजे क्लब रोड की है। कार के पीछे सफेद रंग की बाइक पर दो युवक तेज हॉर्न बजाकर कार से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। एमडीडीएम कॉलेज के पास उन्हें साइड मिलते ही युवकों ने कार के आगे बाइक रोक दी और कार का शीशा तोड़ डाला। गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की।