संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर अमरख गांव से शुक्रवार को युवा सामाजिक कार्यकर्ता संत कुमार, अशोक कुमार , राजेश कुमार के नेतृत्व में अमरख गांव के युवाओ ने पुरे अमरख गांव से बाढ़ पीड़ितों के लिए एक शाम का भोजन सुबह मे घर घर से एकत्रीत कर भोजन पैक करके रख दिया। और गांव के ही कई युवा विकास कुमार, दिलीप कुमार हरिश्चन्द, अरुण, सुजीत, सुनील, विनोद, सनी, दीपक, पंकज, गोपी, सोनू, नितीश, इम्तेयाज, अजित, नीरज, पंकज, गोपी, मुकेश, अखिलेश आदि सैंकड़ो युवा ने सभी घर से खाना का जुटाव कर उसे पैक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नरौली और विन्दा गांव की ओर ले गए। जहाँ राहत सामग्री को गांव में फंसे लोगो तक पहुंचाया । इधर कई दिनों से भूखे लोगो तक भोजन पहुँचते हीं आए लोगों को धन्यवाद दिया । इधर एन डी आर एफ ने भी वितरण मे सहयोग किया। एनडीआरफ की टीम साथ ने 2000 पैकेट को साथ रख लिया और मुख्य सड़क से 20 किलोमीटर की पानी की यात्रा करने के बाद हम विन्दा गांव पहुचे जहाँ की स्थिति बहुत ही विकराल थी वहां कोई ऐसा जगह नहीं था जहां दोतल्ला मकान तक न डूबा हो। उन जगहों में फसे लोगो तक खाना पहुँचाया। लोग खाना पाकर सुकून प्राप्त कर रहे थे साथ ही ओ निकालना भी चाह रहे थे लेकिन स्टीमर और बोट की संख्या ज्यादा न होने के कारण बहुत लोग अभी पानी से बाहर नहीं निकल पालने है।