गैस एजेंसी में बह रहा है चार फीट पानी
मुस्तफागंज मोबाइल टाबर में पानी घुसा
मीनापुर में बाढ़ का कहर का जारी रहने से जन जीवन तबाह हो गया है। बनघारा स्थित पावर सब स्टेशन में करीब छह फीट पानी प्रवेश कर जाने के बाद इस सब स्टेशन को तत्काल बंद कर दिया गया है। लिहाजा, प्रखंड की 18 पंचायतो में बिजली की आपूर्ति ठप हो चुकी है। इससे मोबाइल सेवा बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है और बाढ़ में फंसे लोगो का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है। इधर, मीनापुर गैस एजेंसी में भी करीब चार फीट बाढ़ का पानी भर जाने के बाद एजेंसी में ताला लगा कर कर्मचारी शिवहर सड़क पर खुले में ही स्टॉल लगा कर लोगो को रसोई गैस का सिलेंडर मुहैय्या करा रहें हैं। मुस्तफागंज के मोबाइल टाबर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।
इस बीच मीनापुर से खुटौना के बीच शिवहर सड़क पर करीब चार फीट पानी का बहाव होने से लोग ट्रैक्टर के सहारे सड़क पार करने लगे है। मीनापुर से तुर्की और बनघारा से टेंगरारी जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट में पानी का बहाव होने से आवागमन ठप है। इसी प्रकार करीब पांच दर्जन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट जाने के बाद वहां की कोई खबर बाहर नही आ रही है।