एतिहातन रोका गया विमानों का परिचालन
दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक रविवार शाम एक संदिग्ध ड्रोन विमान दिखाई पड़ते ही हड़कंप मच गया। ऐतिहातन सभी विमान सेवाएं बंद कर दी गईं। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों रनवे को भी बंद करके अधिकारी ने सघन जांच शुरू कर दी है। इससे पहले एक पायलट ने एयरपोर्ट के पास ड्रोन को उड़ते देखा था। शिकायत के बाद एयरपोर्ट पर शाम 7 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट के बीच विमानों का परिचालन रोका गया। करीब 40 मिनट विमानों की आवाजाही बंद रहने के बाद फिलहाल विमानों का परिचालन फिर से सामान्य हो गया है।