मीनापुर थाने में आयोजित कार्यक्रम से जगाया देशभक्ति का जज्बा
कौशलेन्द्र झा
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना परिसर में बुधवार को क्रांति दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इसमें स्कूली छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश कर सभी को मोहित किया। शाहपुर मध्य विद्यालय की छात्रा अनुप्रिया ने माता-पिता को समर्पित गीत- मुझे इस दुनिया में लाया… गा कर मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। वहीं, सुश्री प्रीति की बटोहियां गीत- सुंदर शूभूमि भइयां… व किसान महाविद्यालय की सुमन कुमारी ने- मानो तो मैं गंगा मां हूं… पर दर्शकों से जम कर तालियां बटोरी। समारोह के दौरान साक्षी कुशवाहा ने भावनृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि वासर विकास परिषद की ओर से आयोजित इस समारोह में मध्य विद्यालय मीनापुर, वासुदेव छपरा, मीनापुर हाई स्कूल, आदर्श विद्यापीठ टेंगरारी, पैंग्वीन पब्लिक स्कूल अहियापुर व शिवशरण साह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लोकगीत, देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, बटोहियां और आजादी से जुड़ी गीत व झांकी की प्रस्तुति कर लोगों में देशभक्ति का खूब जज्बा जगाया। आकाश्वानी के कलाकार शंभू राम, महेश राम, बालेश्वर राम, इंद्रजीत सहनी, अशोक झा आदि ने शानदार प्रस्तुति की।
मौके पर मुखिया संघ की अध्यक्ष नीलम कुशवाहा, प्रो. डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र, इंजीनियर जयनाराण प्रसाद, जगदीश गुप्ता, रामछविला राय, डॉ. मुकूल मिश्रा आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर परिषद की और से स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा के पुत्र सच्चिदानंद झा को सम्मानित किया गया। इससे पहले शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अरुण साह, प्रमुख राधिका देवी व थाना अध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारेाह का उद्घाटन किया। सभा का संचालन डॉ. श्यामबाबू प्रसाद ने किया।