मुजफ्फरपु! विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर पीएचसी मीनापुर में ” हेल्थ बेबी शो” में 30 बच्चे ने भाग लिया! जिसनें तीन बच्चे को प्रथम, द्वितीयव तृतीय पुरष्कार से समानित किया गया साथ ही हेल्थी वेवी को प्रशस्ति पत्र चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्र मोहन मिश्रा द्वारा दिया गया! प्रखंड केयर प्रबंधक अमलेश कुमार ने टीकाकरण,उपरी आहार संबंधित जानकारी, बच्चे की नाखुन की जांच, टीकाकरण कार्ड, वजन की जांच, साफ सफाई के बारें में बताया! चार डाँक्टरो की टीम जिसमें डाँ चन्द्र मोहन मिश्रा, जेपी गुप्ता, मदन किशोर व डाँ रिजवी के द्वारा बारी बारी से बुलाकर ग्रेडिंग किया गया और ज्यादा नम्बर पाने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गसा! मौके पर बीसीएम जीशान पाशा, प्रखंड लेखापाल रौशन कुमार, यूनिसेफ के राजन कुमार, डाटा आँपरेटर राकेश कुमार, एएनएम नीला रंजन सिन्हा, रानी कुमारी, पुनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनीता भारती, सबिता कुमारी सहित आश कार्यकर्त्ताओ में भाग लिय़ा