मीनापुर चौक के सौदर्यीकरण के लिए हो होगी रौशनी की व्यवस्था
मुजफ्फरपुर। मीनापुर के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता सैनानी स्व. जनक सिंह की 103वीं जयंती पर शनिवार को गांधी आश्रम में समारोह हुआ। जनक सेवायतन की ओर से आयोजित इस समारोह का शुभांरभ विधायक मुन्ना यादव व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि जो कौम अपने पुरखों को याद करता है, वह सदैव जीवित रहता है। जनक सिंह को याद कराते हुए कहा कि उन्होंने मुझे अपनी गोद में खेलाया था। इस दौरान उन्होंने मीनापुर चौक के सौदर्यीकरण के लिए यहां रौशनी की व्यवस्था करने की घोषणा की। साथ ही वर्तमान में लोकतंत्र की स्थिति पर भी चिंता जताई।
राजेश्वर प्रसाद सिंह, भिखारी की अध्यक्षता में हुए समारोह का संचालन अरुणेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान नागेन्द्र नाथ ओझा, अविनाश कुमार, भरत सिंह कुशुमाकर, रघुनाथ राय, विरेन्द्र कुमार चौधरी, रामसंजीवन ठाकुर, प्रकाश सिंह, राजगीर राम, मो. तौहीद आजाद, उमाशंकर सहनी, जयनंदन प्रसाद, जगदीश गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र प्रसाद सिंह, जग्गनाथ सिंह व धर्मपाल सिंह ने भी विचार रखे।