जम्मू कश्मीर। पुलवामा में एनकाउंटर में लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद उसकी जगह अबु इस्माइल को लश्कर का कमांडर बनाया गया है। अबु इस्माइल हाल ही में हुए अमरनाथ यात्रा के हमले का मास्टरमाइंड है। अबु इस्माइल पाकिस्तान का रहने वाला है। नोटबंदी के बाद कश्मीर घाटी में इस्माइल कई बैंक और एटीएम की लूट में शामिल रहा। वह बीते वर्ष दिसंबर में एक एनकाउंटर में फंस भी गया था, लेकिन भागने में सफल रहा।
तकरीबन तीन साल पहले कश्मीर आने के बाद उसे दक्षिणी कश्मीर का लश्कर कमांडर बना दिया गया था। वह लगातार पंपोर इलाके में छिपकर कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। सेना को इस्माइल की फोन पर दूसरों से की गई बातचीत से उसके अमरनाथ यात्रा पर हमले में शामिल होने का पता चला था। स्मरण रहे कि हाल ही में हुए अमरनाथ यात्रा में 7 यात्रियों की जान चली गई थी। इसके अलावा 19 यात्री घायल हो गए थे। इस्माइल मारा गया लश्कर कमांडर अबु दुजाना का काफी करीबी माना जाता है। बतातें चलें कि 24 वर्ष का इस्माइल पाकिस्तान का नागरिक है और दो वर्ष पहले दक्षिण कश्मीर में घुसपैठिए के तौर पर दाखिल हुआ था।