हमे कमजोर नही समझे समय आने पर बता देंगे : जदयू
राजद और कॉग्र्रेस विधायक दल भी कर रही है बैठक
बिहार में महागठबंधन को लेकर सियासी तकरार के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है। जदयू नेता अजय आलोक ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव मसले पर पार्टी अपने कदम पीछे नहीं करेगी। जदयू नेता दो टूक शब्दो में कहा कि हमे कमजोर समझने की गलती नही करें। जदयू ने रविवार को राजधानी पटना में अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई है , ऐसा पार्टी के प्रवक्ता दावा कर रहें हैं। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में महागठबंधन और डिप्टी सीएम तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
इधर, रविवार की शाम पांच बजे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद के सभी विधायक पहुंच गए हैं। इस बैठक के बाद देर शाम एक और मीटिंग होगी, जिसमें कांग्रेस और राजद के विधायक एक साथ शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में महागठबंधन को लेकर फंसा पेंच और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी वोटिंग को लेकर चर्चा होनी है।