संजय कुमार सिंह
वाराणसी। कहते है ईश्वर के प्रति आस्था भारत में ही नही, अपितु दुनिया के सभी देशो में किसी न किसी रूप में देखने को मिल ही जाता है। किन्तु, भारतीय धर्म के प्रति विदेशो सैलानियों की आस्था वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार के दिन सावन की पहली सोमारी पर वाराणसी के हरिशचंद्र घाट पर एक विदेशी महिला गंगा स्नान कर गऊरी केदारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक की और बाद में एक देवी माँ के धुनी के निकट एक अघोर संत ने उसकी पूजा व अनुष्ठान कराया। विदेशी महिला एक अलग अंदाज में हर- हर महादेव का जयकारा लगा रही थी।