फर्जी शिक्षकों की हजारी बनाने पर प्रशासन गंभीर
मुजफ्फरपुर। डीएम ने फर्जी चिन्हित शिक्षको का हाजरी बनाने वाले हेडमास्टर और बीईओ पर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गयी है। एफआईआर और बर्खास्तगी के बावजूद कई प्रखंडों में फर्जी शिक्षक के हाजिरी बनाने का मामला सामने आने पर डीएम धर्मेन्द्र सिंह ने यह सख्ती की है। डीएम ने डीईओ से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर पूरी रिपोर्ट मांगी है। बतातें चलें कि मुजफ्फरपुर के 335 फर्जी शिक्षक पकड़े गये थे। इन सभी फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर कराने के साथ ही बर्खास्तगी और वेतन वसूली का आदेश प्रधान सचिव ने दिया था।