मांझी ने कहा कि भाजपा को नीतीश कुमार पर बोलने का कोई हक नही
बिहार। पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भाजपा के प्रदेश नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करने का फैसला भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व लेगा। इस मामले में प्रदेश भाजपा को राय देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को इतिहास याद रखने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए भी यूपीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था।