योग व ध्यान के बिना जीवन अधुरा: राजेश

संजय कुमार सिंह

कुढ़नी। अगर हम योग व ध्यान को जीवन के दिनचर्या मे ढ़ाल लिया तो अपने साथ- साथ समाज का भी भला करेंगे और खुशहाल जीवन जियेंगे ये बातें तुर्की स्थित उंच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवशर पर आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवशर पर पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कही। योग शिविर मे प्रखण्ड के सभी पंचायतों से लगभग आठ सौ से अधीक महिला पुरुष वृद्ध व युवा छात्र छात्राओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।खास तौर से योग शिविर मे लोगों ने ध्यान व एक्युप्रेशर स्वास्थ्य रक्षा प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षक योग गुरूओं मे मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार, शशिभूषण यादव व निवेदिता ने विस्तार से प्रशिक्षण दिलाए । संचालन प्रखण्ड प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर रघुवंश यादव, विजय भट्ट, विरेन्द्र श्रीवास्तव, आशा देवी, सन्नी, रामस्वरूप, प्रमोद प्रसाद यादव, देवचंद्र झा, ओमप्रकाश चौधरी, अभिषेक, सौरभ, सुधांशु, अविनाश, जयमाला, नीलम, कंचन, पिन्टु व शम्भू समेत सैकड़ों लोगों ने प्रशिक्षण लिया ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।