राजकिशोर प्रसाद
कर्नाटक। बंगलोर के ट्रिनिटी मंडल के एक चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान ने महामहिम राष्ट्रपति के काफिले को रोक दिया। जिससे लोग सकते में आ गए और आला अधिकारी और प्रशासन हरकत में आ गये। बाद में प्रशासन ने काफिले को रोकने की वजह जानी तो पूरा प्रशासन उस ट्रैफिक जवान की तारीफ करने लगा। यहां तक की स्वयं राष्ट्रपति ने उस ट्रैफिक जवान की तारीफ की है। दरअसल, शनिवार को राष्ट्रपति बंगलोर में मेट्रो के ग्रीन चैनल का उद्घाटन करने गए थे। राष्ट्रपति जी का काफिला राज भवन की ओर बढ़ रहा था तभी एक ट्रैफिक जवान की नजर एक एम्बुलेंस पर पड़ी, जो ट्रैफिक में फंसता दिखा। तुरन्त उक्त ट्रैफिक जवान ने राष्ट्रपति जी के काफिले को रोक दी और उस एम्बुलेंस को बढ़ने को कहा।