मौके पर लालू या तेजस्वी के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे नीतीश
बिहार। दीघा सोनपुर पुल के उदघाटन को लेकर बिहार की राजनीतिक में गर्माहट महसूस होने लगा है। दरअसल, इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद या उनके पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव के साथ मंच शेयर नही करने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। बतातें चलें कि 11 जून को दीघा सोनपुर पुल का उद्धघाटन होना है। बीजेपी चुटकी ली है। बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार भले ही महागठबंधन की है। किंतु दोनो घटक मौका के इंतजार में है। कहा कि एक दूसरे का गर्दन नापने की कोशिश हो रही है। कब कौन किसका गर्दन नाप देगा यह कहना मुश्किल हैं। दूसरी ओर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी को क्यों बेचैनी होती है। बीजेपी की परेशानी यह है कि अगर बीजेपी शासित राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चले जाएं तो उनको मिर्जी लग जाती है। बतातें चलें कि 11 जून को ही नीतीश कुमार को बाबू लाल मरांडी के एक कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के जमेशदपुर जाना है।