संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा की मुजफ्फरपुर ईकाइ ने रविवार को कुढ़नी में बैठक किया। करमचंद बलरा गांव में आयोजित बैठक में महासभा के युवाओं ने दहेज मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त समाज को शिक्षत करने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राणा एवं युवा उपाध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह(विक्की) ने संयुक्त रूप से किया। श्री राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रीय समाज का इतिहास रहा है कि वे समाज के सभी तबको को अपने साथ लेकर चलने के साथ-साथ उनकी शुरक्षा एवं सुख दुख मे साथ दिया है। पर, वर्तमान व्यवस्था मे क्षत्रीय समाज अपने को उपेक्षित महसूस करने लगा है। आज जरूरत है क्षत्रीय समाज के युवा पिढ़ी को शिक्षा मे क्रांति लाने के साथ आपसी समरसता व भाईचारा कायम कर सभी वर्गों का विश्वास जीतना होगा। क्षत्रीय महासभा के युवा समाज मे शिक्षा मे जागरूकता के साथ- साथ दहेज मुक्त समाज बनाने मे अपनी भूमिका निभाए और समाज मे इसे जागरूक करने की आह्वान करे।
प्रखण्ड अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा की कुढ़नी बिहार का सबसे बड़ा प्रखण्ड होते हुए भी क्षत्रिय समाज को अबतक बेहतर प्रतिनिधित्व करने मौका नही मिला। युवा अपने उत्तरदायित्व को समझे और पूर्वजों की कृतियो व आदर्शों को अपनाकर क्षत्रीय समाज का मान बढ़ाने मे अपने दायित्व का पालन करें। इससे पूर्व बैठक मे संगठन विस्तार की गई। गठन की प्रक्रिया कुढ़नी संरक्षक राजकिशोर सिंह व मदन सिंह ने किया। हरपुर बलरा (करमचंद) पंचायत के शत्रुधन सिंह को संरक्षक बनाया गया जबकि अभय सिंह अध्यक्ष बनाए गये। वही प्रभात सिंह को प्रखड युवा अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर विशिष्ट आगंतुक ई० रविन्द्र सिंह, बिहार संरक्षक राजीव रंजन, दृष्टि कोचिंग संचालक दिपक सिंह एंव बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।