समर्थको ने भांजी लाटी और फेके पत्थर, कई लोग जख्मी
मुजफ्फरपुर सहित राज्य के कई जिलो में राजद ने किया प्रदर्शन
पटना। पिछले दिनो लालू प्रसाद के ठिकानो पर आयकर विभाग के द्वारा की गई छापामारी से बौखलाये राजद समर्थको ने आज पटना स्थित भाजपा कार्यालय पर धाबा बोल दिया और इस दौरान जमकर पथराव भी किये। पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गये। इसके बाद भाजपा समर्थको ने भी राजद कार्यकर्ताओं पर लाठी डंटा से हमला कर दिया। दोनो ओर से हुई हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गयें हैं।
सूचना मिलते ही सीटी एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका है। हालांकि, इस घटना के बाद दोनो ओर से तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच पुलिस हंगामा करने वालों की पहचान करने में जुट गई है। बहरहाल, भाजपा के राज्य कार्यालय के समीप अफरा तफरी का माहौल है।
इस घटना के बाद बिहार के सियासत में एक बार फिर से गरमाहट आ गई है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वभाविक आक्रोश है। वही, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कार्यालय पहुंच कर स्थित की समीक्षा कर रहें है।
बतातें चलें कि मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दिल्ली व एनसीआर के 22 ठिकानो पर आयकर विभाग के द्वारा की गई छापामारी के बाद से ही राजद नेताओं में आक्रोश गहराने लगा है। बुधवार को राजद समर्थको ने मुजफ्फरपुर सहित सूबे के कई जिलो में भाजपा कार्यालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया है।