फेक न्यूज के पहचान का आसान तरिका

Featured Video Play Icon

सूचनाएं भ्रामक हो तो गुमराह होना लाजमी हो जाता है। सोशल मीडिया के इस जमाने में जाने अनजाने हम सभी अक्सर इसके शिकार होते रहतें है। आज के समय में झूठी खबरों का नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है कि हम यह पहचान ही नहीं पाते हैं कि कौन सी खबर झूठी है और कौन सही। कुछ झूठी खबरें ऐसी होती हैं जो, समाज में किसी विशेष समुदाय के प्रति नफरत फैलाती हैं। कभी-कभी तो इनके कारण कई स्थानों पर दंगे, झगड़े, मारपीट और हत्या तक हो जाती है। मौब लिंचिंग या समाजिक तनाव तो आम हो गया है। ऐसे में यह जान लेना बहुत जरूरी हो गया है कि हम इन झूठी खबरों को कैसे पहचाने? कैसे पहचाने कि फेक न्यूज क्या है? आज हम आपको बतायेंगे, कुछ आसान टिप्स। जिसकी मदद से आप सच और झूठ में अंतर कर सकेंगे। इसको पहचान सकेंगे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply