भारत में 12 मई को लॉन्च होगा Vivo का V19 स्मार्टफोन

Vivo V19

भारत में Vivo V19 स्मार्टफोन का  इंतजार काफी दिनों से जारी था और अब कंपनी की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि, यह फोन 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे कि, भारत में अब तक 2 बार इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टाला जा चुका है। लेकिन, अब Vivo ने इस बात की पुष्टि कर दी है, कि V19 स्मार्टफोन 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, इसी दिन शाओमी के Poco F2  को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V19 स्मार्टफोन को देश में करीब 24,990 रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि, Vivo V19 को ग्लोबली पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब इसे भारत के स्मार्टफोन उपभोक्ताओ के लिए लाया जा रहा है। इस हैंडसेट के Specifications की जानकारी पहले ही बता दी गई है, लेकिन कीमत के बारे में लॉन्च वाले दिन ही बताया जाएगा।

Vivo V19 Specifications

इंटरनेशनल वेरियंट के अनुसार, Vivo V19 स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ ड्यूल आईव्यू ई3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगी होगी। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें, तो  Vivo V19 में रियर साइड में चार कैमरे लगे होंगे। जिसमे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सुपर-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस लगा होगा। फोन के फ्रंट साइड की बात करें तो, स्क्रीन पर ड्यूल पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। जिसमे, 32 मेगापिक्सल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस लगा होगा। इसके साथ ही, हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply