आरटीई प्रवेश की फिर बढ़ी डेट, 24 मई तक कर सकते है आवेदन

विद्यार्थी

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस लॉकडाउन के कारण बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत शहर के निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों की आवेदन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। आपको बता दे कि, दाखिले के लिए अब 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद 28 मई को दाखिले के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही विभाग को 10 जुलाई तक बच्चों के दाखिले, निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराना होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदनों की तिथि लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के कारण बढ़ाई है। तिथि बढ़ाने के साथ ही विभाग ने दाखिला का नया शिड्यूल भी जारी कर दिया है। शिड्यूल के मुताबिक पहले चरण में 24 मई तक आवेदन किया जा सकेगा, जबकि दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी जो 25 जून तक चलेगी। इससे पहले 5 मई तक आवेदन किए जाने थे, जबकि 8 मई को लॉटरी प्रक्रिया आयोजित होना थी।  लेकिन, लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद आवेदन तिथि बढ़ा दी गई।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply