नवादा। नवादा जिले के कुम्हारबीघा गांव में तिलक का रश्म, मौत की मातम में तब्दिल हो गया। बेरह हत्यारो ने दुल्हा बने नवलेश कुमार की न सिर्फ चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बल्कि, बर्बरता की हदो को पार करते हुए नवलेश की आंख व गुप्तांग को काट कर शरीर से अलग कर दिया। नवलेश का विवाह 7 मई को होना तय हुआ था और आज शाम तिलकोत्सव समारोह होना था। घटना सुवह की है और वह रोज की भांति अपने दरबाजे पर सोया हुआ था। नवलेश की मां सोना देवी ने पुलिस को बताया कि हत्यारो ने नवलेश को को घर से करीब डेढ़ सौ गज दूर एक खेत में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, हत्या के कारणो का पता नही चला है।