संक्रमित लोगो की संख्या- 60, एक गांव में 25, इसमें एक ही परिवार के 23 शामिल
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 25 मरीज़ सीवान ज़िले के एक ही गांव के हैं। इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं। एक ही दिन में 17 पॉज़िटिव रिपोर्ट आते ही बिहार के सीवान, बेगूसराय और नवादा जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं। भारत में, 6,412 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इनमें 199 लोगो की मौत हो चुकीं है।