जनादेश 2019 का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा और क्या यह जनादेश चौकाने वाला था? एग्जिट पोल के अनुमान पर सवाल उठने बंद होगे क्या? क्या अगले वर्ष बिहार विधानसभा की चुनाव में भी हावी रहेगा राष्ट्रवाद और राजनीति के नवोदित क्षत्रपो का कैसा होगा भविष्य? ऐसे और भी कई सवाल है। इन्ही सवालो का जवाब तलाशने के लिए KKN लाइव ने एक परिचर्चा का आयोजन किया। इस परिचर्चा में शामिल पत्रकारो ने खुल कर अपनी बेबाक राय रखी है। देखिए, ‘इनसे मिलिए’ सेगमेंट का यह एक्सक्ल्यूसिव बातचीत…