बिहार। पछिया हवा के थपेड़ों से पूरा उत्तर बिहार इन दिनो कांप रहा है। दिन व रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है। कई दिनों से जारी ड्राई कोल्ड से मौसम का रुख अब पूरी तरह बदल चुका है और पूरा उत्तर बिहार ठंड की चपेट में आ गया है।
हवा में है नमी का अभाव
आमतौर पर इस समय कोहरा छाने का मौसम होता है, लेकिन हवा में नमी की कमी के कारण मैदानी इलाको में इस वक्त कुहासा बिल्कुल नहीं है। बहरहाल, पछिया हवा कनकनी बढ़ा रही है। हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के आगे धूप भी कमजोर साबित होने लगा है।
तीन रोज इसी तरह रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी तीन दिनों तक और पछिया हवा बहेगी। तीन दिन बाद नमी बढ़ने पर कुहासा छाएगा। मौसम वैज्ञानिक ए. सत्तार के अनुसार, इस मौसम में कुहासा नही छाने का सबसे बड़ा कारण हवा में नमी की कमी है। इससे पहाड़ी इलाके जैसा मौसम का मिजाज हो गया है।