पूजा श्रीवास्तवा
नई दिल्ली। नारी को नर्क का द्वार कहने पर महिला जज ने वकील को फटकार लगाते हुए कोर्ट रूम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के वकील अनमोल कोंकर्णी के द्वारा नारी को नर्क का द्वार है कहने पर जमकर हंगामा हुआ।
एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने वकील को डांटते हुए कहा चुप रहिए, जरा जबान संभाल कर बोलिए। ये कोर्ट है, आपकी आध्यात्मिक क्लास नहीं जहां प्रवचन दे रहें हैं। बेंच ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के सेंटर्स पर विश्वविद्यालय लिखे होने पर भी कड़ा एतराज जताया। बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने वीरेंद्र देव को 4 जनवरी तक पेश करने आदेश दिए थे, लेकिन वह अब तक फरार है।
बाबा के वकील पर कोर्ट रूम में मौजूद दिल्ली वुमन कमीशन की प्रेसिंडेंट स्वाति मालीवाल और दूसरे पक्षों के वकीलों भड़क गए। हंगामा होता देख बेंच ने वकीलों और बाबा के सपोर्टर्स को कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया। उनकी बाहर भी खूब बहस हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच मामले की अगली सुनवाई 8 फरवरी को करेगी।