संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला के समारोह मे जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने मनियारी थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव के दीपक कुमार को समाजिक कार्यो में उत्कृष्ट सेवा देने व जिले का नाम रौशन करने पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
दीपक ने बताया कि यह सम्मान अबतक का सबसे बड़ा सम्मान है। कहा कि मेरे पिता गृह रक्षा वाहिनी में कार्यरत हैं और कृषि से परिवार का जीवन यापन करते हैं। कहा कि मुझे अखबार और टीवी के माध्यम से असहाय को मदम करने की प्रेरणा मिली। सन 20 11 से अबतक लगातार अपनी खुन दान कर बीमार व लाचार को मदत करने वाले दीपक को मिली सम्मान को स्थानीय लोग अपनी लिए गौरव की बात समझाते है।