पानी की जगह सॉफ्टड्रिंक पीना माइकल शेरिडॉन को मंहगा पड़ गया। माइकल का दांत सड़ने लगा है। माइकल के ज्यादातर दांत अब पूरी तरह से सड़ चुका है और उन्हें सर्जरी के जरिए निकालने की तैयारी हो रही है। बतातें चलें कि कि माइकल को 32 में से 27 दांतो को निकलवाना पड़ेगा। इसके बाद जो दो चार दांत बचे वह भी किसी काम के नहीं हैं।
अब आप यह भी जान ले कि माइकल शेरिडॉन पिछले 10 सालों से सिर्फ, दही, सूप और डाइट ड्रिंक या सॉफ्टड्रिंक जैसे तरल या सेमी तरल पदार्थों के सहारे ही जी रहा है। माइकल के दांतों का ये हाल फीजी पॉप नाम का सॉफ्टड्रिंक ज्यादा पीने से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, माइकल को सॉफ्टड्रिंक की इतनी ज्यादा लत थी कि वह एक दिन में 6 लीटर तक पॉप पी जाता था। यानी वह पॉप से ही अपनी प्यास बुझाता था।