वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत के प्रति नरमी दिखाते हुए दो भारतवंशियों के लिए प्रशासन के दरबाजे खोल दिएं हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशाल अमीन को बौद्धिक संपदा प्रवर्तन समन्वयक के तौर पर जबकि, नियोमी राव को एडिमिनिस्ट्रेशन ऑफ द ऑफिस ऑफ इंफॉरमेशन एंड रेग्युलेटरी अफेयर्स के प्रशासक के तौर पर नामित किया गया है।
अमेरिकी प्रशासन में भारतवंशियों को मिला अहम पद
