हममें से बहुत कम लोगो को मालुम है कि पाकिस्तान के गठन के बाद वहां के पहले कानून मंत्री एक दलित हुआ करते थे। उनका नाम था- जोगेंद्रनाथ मंडल। उनदिनो मुस्लिम लीग के द्वारा दलित मुस्लिम एकता का नारा दिया जाता था। पाकिस्तान के संस्थापक कायदे आजम मो. अली जिन्ना दलित मुस्लिम एकता के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते थे। किंतु, जिन्ना की मौत के बाद तुरंत बाद पाकिस्तान का असली चेहरा लोगो के सामने आने लगा। पाकिस्तान की राजनीति ने करबट बदली और दलितो पर अत्याचार बढ़ने लगा। इसके बाद जोगेंद्रनाथ मंडल का क्या हुआ?